Thursday, March 1, 2012

ई एम आई


मार्केट में रोबोटिक्स की
नयी किताब आई है
एक 1000 के नोट की
ज़रूरत बन आई है।

मुस्कुराए, और
1000 के दो नोट थमाए
अरे! तुम्हें नहीं मुस्कुराना है
बाकी का गाड़ी में पेट्रोल भरवाना है।

अगले दिन
मित्र के साथ पहुँचे कॉफ़ी शॉप
हमने उन्हें भी ये बात बताई है कि
मार्केट में रोबोटिक्स की
नयी किताब आई है

मित्र ने इशारा किया,
रोबोटिक्स की किताब
यहीं कॉफ़ी शॉप में ही आई है

हम उठ कर गए
साथ में पुत्र को देख
गदगद हो गए

हम तुम्हें वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं
चाँद की सैर करना चाहते हैं
तुम कॉफ़ी शॉप में समय बिता रहे हो
अपने चाँद को पृथ्वी घुमा रहे हो

सच बताओ
सारे पैसे यहीं लगाए हैं
या रोबोटिक्स की
किताब भी लाए हैं

साहब ने किताब निकाली
किताब का जुगाड़ कर लिया
का नाम ले कर
उधार कर लिया

इसी धुरी पर हर बिजनेस
फूल फल रहा है
जुगाड़ के फोर्मुले से
हिंदुस्तान
चल रहा है

अब जुगाड़ से ही काम चलाना
ये उधार खुद ही चुकाना।

पॉकेट में नी नहीं है
आपके पास कमी नहीं है
भला मैं कैसे चुकाऊंगा
किस जुगाड़ से काम चलाऊंगा

यही समय है
समझो क्या है गाढ़ी कमाई
अपनी पॉकेट से ही भरो
किताब की एम आई

No comments:

Post a Comment